Mr Hindi

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY): सुरक्षाअब हर किसी के लिए

आज के इस भाग दौड़ जिंदगी में हम अपने सुरक्षा के बारे में तो भूल ही जाते है| जितना जरुरी हमारी परिवार है उतना ही जरुरी हमारी सुरक्षा भी है | लेकिन हम अपना सुरक्षा के बारे में ध्यान भी नहीं देते है  ज्यादातर लोग अपने सुरक्षा के बारे में सोचते भी नहीं है। जिसके कारण हमारे देश में बहुत काम ही ऐसे लोग है जिनके पास सुरक्षा बिमा होता है जबतक हम रहते है तब तो हम अपने परिवार की अच्छे से देखबहाल करते है किन्तु हम ये नहीं सोचते है (भगवन न करे की किसी के साथ ऐसे हो) किन्तु जब हम नहीं रहेंगे तो हमारा परिवार की सुरक्षा को कौन करेगा। समस्या तब बढ़ जाती है जब हमारे परिवार में मेरे सिवा कोई और दूसरा कमाने वाला नहीं हो। इस परिस्तिथि में परिवार को बहुत ही अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमने तो कोरोना के समय में देखा ही है की कितने परिवार के लोगो को कठिनायों का सामना करना पड़ा है। इस समस्या के समाधान के लिए हम एक जानकारी लाये है जो सरकारी बिमा योजना के बारे में है।

भारत सरकार ने एक बिमा शुरू की है जिसका नाम है प्रधान मंत्री सुरक्षा बिमा योजना (PMSBY)। इस योजना का उद्द्येश ये है की सभी को सस्ती और अछि सुरक्षा बिमा प्रदान की जयें।

PMSBY

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana एक सरकारी बिमा योजना है जो प्रधानमंत्री द्वारा उन लोगो के लिए शुरू किया गया है जो काम राशि में एक अच्छा बिमा ले सके। इस योजना के तहत एक साल की बिमा होती है और इसे हर साल रिन्यूअल कर सकते है। इस बिमा के अंतर्गत हमें दो लाख का कवरेज दिया जाता है। मतलब यदि बिमा धारक की एक्सीडेंट के कारन मृत्यु हो जाती है तो उसके नोमनी को दो लाख की राशि दी जाती है।

PMSBY के मुख्य लाभ

इस बिमा के तहत बिमा धारक की दो लाख रुपए की बिमा होती है और ये राशि दुर्घटना के कारन मृत्यु होने पर उनके नोमनी को प्रदान की जाती है। यह बिमा एक साल का होता है जो प्रत्येक साल जून में रेनू होता है। इस योजन की सालाना प्रीमियम बहुत ही काम होती है जिसे कोई भी ले सकता है यहाँ तक एक रिक्शा चालक बी ले सकता है। यह बिमा आपके परिवार को एक सुरक्षा बरदान करती है जो आपके जाने के बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो। इस योजना के लिए उम्र १८ वर्ष से ७० वर्ष होनी चाहिए।

PMSBY योजना में आवेदन

इस योजना को लेने के लिए आप किसी भी बैंक में जा सकते है जहाँ आपका पहले से कोई भी अकाउंट हो। उस बैंक में जाकर आप पंसबय योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
इसे आप ऑनलाइन या अपने मोबाइल बैंकिंग के द्वारा भी ओपन कर सकते है।
इस योजना के लिए आपको आधार कार्ड देना होता है।
यह जोजना एक साल का होता है और उसका प्रीमियम प्रत्येक साल २० रुपया है। जो आपके अकाउंट से हर साल १ जून को काट जाता है। इस योजना को लेने के बाद एक पालिसी मिलती है जो आप अपने बैंक में जा कर ले सकते है।

हमने बहुत से ऐसे लोग देखे है जो बिमा तो ले लेते है किन्तु उनके परिवार को जानकारी नहीं होती है। ऐसा ज्यादातर उन लोगो में देखा गया है जो मिड क्लास में या लोअर क्लास के लोग होते है।

 

Exit mobile version